Menu
blogid : 17717 postid : 767217

“शर्म क्यूं इन्हे आती नहीं”

Manthan
Manthan
  • 38 Posts
  • 176 Comments

इजराईल, हमास की लड़ाई को लोकसभा तथा राज्यसभा में हो हल्ला मचाने वालों को समझना चाहिए  जब मुस्लिम ब्रदर हुड , अलकायदा ,लश्करे तोयबा , बोको हराम ,तालिबान और ISIS जैसे अन्य सभी संगठन मिल  कर गैर मुस्लिमों पर जिहाद छेड़ने की बात करते हैं जिसमें ISISके बगदादी की निगाह हिन्दुस्तान पर भी है | इजराईल की आलोचना करने वाले इस जेहादी आंधी में अपने आप को यह कह कर बचा नहीं पायेगे

कि हमने दोनों सदनों में हमास का पक्ष सही ठहराया था और इनके  गिड़गिड़ाने के बावजूद जेहाद की आंधी से यह  देश को नहीं बचा पाएंगे ,यदि बचाएगा तो वह  हमारा मजबूत  सुरक्षा तन्त्र ,केवल वोट वैंक की राजनीति की खातिर संसद को वाद विवाद का अखाड़ा न बनायें |यदि  देख सकते हैं तो आज लीबिया ,ईराक ,सीरिया ,अफगानिस्तान और कुछ अफ़्रीकी देशों में होने वाली  घटनाओं का विश्लेषणात्मक अध्ययन करें  ये सामर्थ्यशाली  तरक्की पसंद  और खुश हाल देश थे  आज  उनका हाल देख कर आत्मा भी रो देती है गहरी समझ से काम लेंना चाहिए  |

राजनीति का सिद्धांत है कि पहले अपने देश का हित, परन्तु हमारे देश में पहले वोट बैंक जिसे सत्ता पकड़ने की सीढ़ी माना जाता है  वोट बैक सलामत, सब सलामत व् सत्ता सलामत रहनी चाहिए जो कुछ विश्व के कई देशों में हो रहा है उसकी आंच हमारे देश में भी आ सकती है ||

हम  इस गलतफहमी न रहें “ह्नूस दिल्ली दूर हस्त “        DR .Ashok Bhardwaj

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh